




बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा कोर्ट माई स्थान परिसर में होने वाले अष्टयाम को लेकर शुक्रवार को गंडक नदी रतवल धनहा पुल के पास से जल लेकर कलश यात्रा 501 कन्याओं के साथ जल भरकर वापस कोर्ट माई स्थान परिसर पहुँचा। वही आज शनिवार की सुबह से ही 72 घंटे तक चलने वाले अष्टयाम का शुभारंभ हो चुका है। जो मंगलवार की सुबह अष्टयाम समाप्त होगा। वही इस अष्टयाम में उड़ीसा ,पश्चिमी बंगाल, हरनाटांड़, गोबरहिया व चौतरवा की संकीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है।
लगुनाहा चौतरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही ने बताया कि परंपरागत यह अष्टयाम पिछले 12 वर्षों से चला आ रहा है। जिसको स्थानीय लोगों द्वारा सहयोग कर इसको सफल बनाते है। कोर्ट माई स्थान के पुजारी श्री किसुन दास ने बताया कि आज से ही भंडारा शुरू हो चुका है जो मंगलवार को अष्टयाम समाप्ति के बाद भंडारा समाप्त होगा। मौके पर जिलापरिषद प्रतिनिधि सोनू यादव, शिवकुमार सरकार, आदित्य गायन, सुजीत मित्रा सहित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।