बोरे में मिला विवाहिता का शव, इलाके में मचा हड़कंप, भाई ने बताई ससुरालवालों की करतूत।

0
1079



Spread the love

बेतिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के मंझरिया शेख पंचायत के वार्ड 6 से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दिन बाद बजने वाली शहनाई मातम में बदल गई। तो दूसरी तरफ बोरे में बांधकर करमवा मन मे फेंका हुआ विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया गया।

मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के मंझरिया शेख गांव निवासी सनोज पासवान की लगभग 25 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेजा गया है। तथा भसुर मनोज पासवान को आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना में लाया गया है । इधर घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रमिला देवी की शादी वर्ष 2018 में थाना क्षेत्र के मंझरिया शेख गांव निवासी योगा पासवान के पुत्र सनोज पासवान के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई थी।

परिजनों ने बताया कि शादी के बाद उसके पति और ससुराल वालों द्वारा उसे प्रताड़ित भी किया जाता था। इसके बाद इसकी शिकायत उसने अपने मायके वालों से भी की थी। इसी बीच रविवार की सुबह वहां के स्थानीय ग्रामीण द्वारा फोन पर इस घटना की जानकारी मिली। सूचना पाकर मृतका के परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मृतका के ससुराल के सभी लोग फरार हैं।

जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। वहीं दूसरी ओर मृतका के भाई बिनोद पासवान ने उसके पति सास-ससुर एवं देवर के खिलाफ मारकर उसकी हत्या कर उसके शव को बोरे में बांधकर करमवा मन में फेंकने का आरोप लगाया है। मृतक प्रमिला देवी को एक 5 वर्ष का बेटा लाडला कुमार है । घटना से मृतका के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतका की मां लालमती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here