फरियादी ने बगहा एसपी से अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर सौपा ज्ञापन।

0
631

बगहा से N पांडेय की रिपोर्ट……

बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत पिपरासी थाना कांड संख्या 90/22 के अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने की फरियादी राष्ट्रीय जिला जनता दल उपाध्यक्ष जावेद अख्तर उर्फ मुन्ना शास्त्री नगर निवासी ने बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव को अपने पैड पर लिखित ज्ञापन सौंपा है।आवेदन के माध्यम से जावेद अख्तर उर्फ मुन्ना ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि पिपरासी थाना कांड संख्या 90/22 के अभियुक्त हजरत अली अंसारी पिता स्व.जमादार मियां, राजकुमार सहनी उर्फ राजेन्द्र कुमार सहनी पिता झगरू सहनी सभी शाकिन शास्त्री नगर वार्ड नं0 14 थाना बगहा जिला प.चंपारण के निवासी हैं। जो पिपरासी थाना के प्राथमिक अभियुक्त हैं। इस दौरान जावेद अख्तर ने बताया कि कांड के दबंग अभियुक्तों के द्वारा मेरे तथा मेरे गवाहों को गवाही को बदलने तथा मुकदमा वापिस नहीं करने पर जान मारने की धमकी दी जा रही है। वही 72 दिन ने फरार चल रहे कांड के अभियुक्तों को पिपरासी थाना के थानाध्यक्ष के द्वारा अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। यह गम्भीर विषय की तरफ इशारा करता है। हलाकि प्रेषित के आधार पर पुलिस महा निदेश बिहार पटना को सूचनार्थ तथा इस सम्बंध में आवश्यक करवाई हेतू गुहार लगाई जा चुकी है। इस संदर्भ में बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने आवेदन प्राप्ति की सहमति जताई है तथा पिपरासी थाना कांड संख्या के अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here