


बगहा से N पांडेय की रिपोर्ट…..
बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के सिंगाड़ी पिपरिया पंचायत के वार्ड नं0 05 के बेलवा डुमरिया एन एच 727 से शंकर यादव के घर होते हुए तिरहुत नहर को जानेवाली कच्ची सड़क पर 5 लाख की अनुमानित राशि से बनने वाली पूल का शिलान्यास किया गया। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार पांडेय उर्फ रिंकू पांडेय तथा पंचायत सचिव राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि बिहार सरकार के पंचायती राज के षष्ठम वित्त आयोग के द्वारा लगभग 5 लाख की राशि से इस सड़क में पूल की निर्माण कार्य करायी जा रही है। जो वर्षों से लोगों की चाहत तथा जनहित में बेहतर कार्य साबित होगी। इस संदर्भ में दीपक पांडेय, मनोज मुखिया, सोनू यादव, किशुन चौधरी, दारोगा चौधरी, रमाशंकर पांडेय, प्रभू रविदास, दयानंद गिरि तथा अमरेंद्र गिरि आदि लोगों ने इस कार्य के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य तथा पंचायत में बेहतर कदम उठाने का स्वागत किया है।