बगहा से N पांडेय की रिपोर्ट….…..
बगहा/वाल्मीकिनगर। बगहा अनुमंडल अंतर्गत वाल्मीकिनगर पंचायत में कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग वाल्मीकिनगर सुबोध चौधरी ने सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया। साथ ही नदी घाटी योजना उच्चतर विधालय, मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्रों, जल नल योजना, जन वितरण प्रणाली का भी निरीक्षण किया। बिसहां प्राथमिक विद्यालय में मात्र 8 छात्र उपस्थित पाए गए। इस बाबत जानकारी देते हुए मजिस्ट्रेट श्री चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी और कर्मी अनुपस्थित पाए गए हैं। मध्य विद्यालय में छात्रों के बौधिक जांच में छात्र अनिल कुमार ने सभी प्रश्नों के उत्तर सही तरीके से दिया जो सराहनीय है। आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 127 और 129 की भी जांच की गयी है। पंचायत के वार्ड नंबर 11के कुछ परिवार में नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत ग्रामीणों ने की। अपने निरीक्षण के दौरान श्री चौधरी ने पंचायत में कार्यरत मुखिया पन्नालाल साह, उपमुखिया रवि प्रकाश गुप्ता, कार्यपालक सहायक विजय कुमार, ब्लौक कौरडिनेटर जमाल अफरोज, रोजगार सेवक राजेश कुमार, किसान सलाहकार ललन कुमार, पंचायत सचिव जलेश्वर मिश्र से पेंशन सहित सड़क, नाली गली, चबुतरा पोईन की सफाई आदि की जानकारी ली। गली- गली योजना में वार्ड 17 में 3 नाली 5 पीसीसी निर्माण किया गया है जबकि षष्टम योजना के तहत 15 सत्रह और 14 वार्ड में चबूतरा का निर्माण किया गया है दो चबूतरा का निर्माण प्रगति पर है मनरेगा के तहत पोईन की सफाई हवाई अड्डा तक की गई है पेंशन योजना में लगभग 1000 लाभुक लाभान्वित हो रहे हैं। आवास योजना का भी लाभ दिया गया है 70 परसेंट कार्य पूरा करने वालों के तीसरे किस्त का भी भुगतान कर दिया गया है। विद्यालयों के निरीक्षण सहित चिकित्सा व्यवस्था के सुधार के लिए भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाता रहेगा और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर वार्ड सदस्य ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव केशव थापा समेत अन्य वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।