बगहा से N पांडेय की रिपोर्ट………
बगहा/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली वाल्मीकिनगर स्थित नारायणी गंडकी की पवित्र पावन जलधारा में स्नान दान के अवसर पर लगने वाले माघ मोनी अमावस्या मेले को लेकर मेला ग्राउंड में दुकानें सजनी शुरू हो गई है। बता दें कि इस वर्ष 2023 में माघ मौनी अमावस्या स्नान दान मेला 21 जनवरी को लगने जा रहा है। इस मेले में उत्तर प्रदेश बिहार समेत नेपाल से भारी संख्या में लाखों की तादाद में भक्त और श्रद्धालु पहुंच कर शुभ नक्षत्र में नारायणी के पावन जल में स्नान कर ईश्वर की स्तुति करते हैं। लोगों का मानना है कि इंसान माघ मोनी अमावस्या के दिन नारायणी के जल में स्नान करके कष्टों से मुक्ति पा सकता है। मेले में झूला, सर्कस, मौत का कुवां, बच्चों के नाव के अलावा गोल चौक मेला बाजार में भी मेले को लेकर दुकानें सजनी शुरू हो गई है। इस बाबत व्यवसायी महेश शर्मा ने बताया कि ठंड समाप्त हो चली है। मौसम अनुकूल है और उम्मीद है कि इस बार अच्छे मौसम के कारण व्यवसाय अच्छा होगा। हरेक माल, उनकी वस्त्र, रेडिमेड, बर्तन, श्रृंगार की दुकान लगनी शुरू हो गई है।