दो मोटरसाइकिल के बीच हुई जोरदार टक्कर में दो व्यक्ति जख्मी।

0
169



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र मुख बाजार फूली डूमर में मंगलवार को दिन के करीबन 10:00 बजे आमने-सामने दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायलों को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना कर बुलाया गया और दोनों जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में प्राथमिक उपचार को लेकर भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक दोनों जख्मी खेसर थाना क्षेत्र बदलाचक गांव निवासी है। विशेष जख्मी 13 वर्षीय बदलाचक गांव निवासी विपिन कापरी का पुत्र अभिजीत कुमार है। जबकि दूसरा व्यक्ति बदलाचक गांव निवासी उसका चचेरा भाई निकेश कुमार भी जख्मी हो गया 13 वर्षीय किशोर अभिजीत कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर नवीन कुमार एवं डॉक्टर प्रीति सिंह के द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज हेतु जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया। घटनाओं की जानकारी फुली डूमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार को मिलते ही अपने सहयोगी एसआई शरद श्रीवास्तव, वीरेंद्र श्रीवास्तव डलवाल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों के मोटरसाइकिल को कब्जे में लेते हुए थाना भेजा गया एवं जख्मी को देखने अस्पताल पहुंचे। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही जख्मी के मां एवं अन्य परिवार अस्पताल पहुंची एवं पुत्र का स्थिति देख दहाड़ मार कर रो रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here