




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। फूली डूमर थाना की पुलिस ए एस आई अनिल कुमार यादव अपने पुलिस बल के साथ मंगलवार को गस्ती में थाना क्षेत्र के सिमरी कुंड गांव के तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल चालक अपने मोटरसाइकिल पर एक प्लास्टिक के बोरे में अलग-अलग पोली थीम में बनी 68 लीटर देसी महुआ शराब लेकर कहीं बिक्री करने जा रहे थे। शराब कारोबारी के द्वारा पुलिस के गाड़ी पर नजर पड़ते ही देसी महुआ शराब से भरा बोरा को फेंकते हुए अपनी मोटरसाइकिल लेकर भागने में सफलता पाई वहीं पुलिस के द्वारा जब बोरा को खोला गया तो उसमे अलग-अलग एक लिटर कल पॉलिथीन में बंद है देसी महुआ शराब बरामद किया थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात देसी महुआ शराब कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है वहीं पुलिस शराब कारोबारी को पता लगाने में जुट गयी है।