




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका।
बिहार/बाँका। खेसर थाना के पुलिस के द्वारा सोमवार के संध्या गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के पपरेबा गांव से शराब के नशे में एक युवक को गिरफ्तार करते हुए थाना लाया गया जहां पूछताछ के दौरान उक्त शराबी ने अपना नाम बबलू कुमार यादव पिता विनोद यादव साकिन दुसरी थाना फुल्लीडुमर जिला बांका बताया गया थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया है कि उक्त गीरफदार शराबी पर मधनिषेध अधिनियम के तहत कानुनी कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य जांच करते हुए जुर्माना हेतु बांका न्यायालय भेज दिया गया है।