पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर दो गुटों में बटे पंचायत वासी।

0
657



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। बांका जिले के फूललीडुमर प्रखंड के ग्राम पंचायत फुल्लीडुमर में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर पंचायत के कुल 16 वार्ड में से 4 और 12 में अपनी अपनी अधिकारों को लेकर बंट गयी है। एक तरफ 1 से लेकर 4 वार्ड के ग्रामीणों एवं वार्ड सदस्य एवं कुल आबादी लगभग 3500 के लोगों का मांग है की इधर बनना चाहिये। जब की दुसरे गुट में बंटे वार्ड संख्या 05 से लेकर 16 तक के वार्ड सदस्य एवं मुखिया सायरन मरांडी सहीत लगभग 14000 हजार के आबादी के लोगों द्वारा धावा गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर दावा ठोक रहे हैं। इस बात को लेकर आज बुधवार को मुखिया सायरन मरांडी के अध्यक्षता में एक बैठक करते हुए एक प्रस्ताव लेकर जिला पदाधिकारी बांका जिला पंचायती राज पदाधिकारी बांका को उपलब्ध करा दिया गया है। अंचल अधिकारी मनोज कुमार फूली डूमर के द्वारा भी धावा गांव में ही पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर बिहार सरकार के जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दी गई है। जिसके आधार पर जिला पदाधिकारी बांका के द्वारा भी सहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया निरीक्षण करते हुए एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा भी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से स्थल निरीक्षण करते हुए प्रतिवेदन ले ली गई है। एवं दोनों प्रतिवेदन के आधार पर जिला पदाधिकारी बांका एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी बन का स्वयं स्थल को निरीक्षण करने पहुंचे। दोनों जगह का निरीक्षण करते हुए अंचल अधिकारी द्वारा दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र ढाबा स्थल को ही उचित स्थल माना गया। इसी स्थल पर भवन निर्माण विभाग बांका को दे दी गई। भवन निर्माण विभाग बांका द्वारा टेंडर निकाला गया टेंडर के माध्यम से संवेदक द्वारा धावा गांव में ही पंचायत सरकार भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। विपक्षी गुट आज भी दावा ठोक रहे हैं आज के बैठक में मुखिया सायरन मरांडी पूर्व जिला पार्षद कमल कम यादव युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर यादव बद्री प्रसाद यादव मुकेश कुमार यादव प्रकाश यादव शोभा देवी उमादेवी सरयू दास बबलू यादव अनीता देवी घनश्याम दास योगेंद्र कल शिवनारायण राय राजेंद्र यादव कामेश्वर यादव नंदलाल यादव पंच लाल यादव कामेश्वर दास आदि अन्य लोग काफी संख्या में आज कि बैठक में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here