रतवल धनहा मुख्य के नैनहा ढ़ाला के समीप आमने सामने हुई दो ट्रकों की भिड़ंत।चालक घायल।

0
2431



Spread the love

बगहा। बगहा पुलिस जिले के नदी थाना क्षेत्र के धनहा रतवल मुख्य मार्ग के नैनहा ढ़ाला के समीप शनिवार की सुबह करीब आठ बजे के आस पास अचानक दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों ट्रकों के चालक बुरी तरह से घायल हो गए।घटना होने का घना कोहरा बताया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि रतवल की ओर से एचपी गैस लोडेड ट्रक जा रही थी और धनहा की ओर से सब्जी लोडेड ट्रक आ रही थी कि अचानक नैनहा ढ़ाला पुलिस चेकपोस्ट से करीब दो सौ मीटर दूर दोनों ट्रकों की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों ट्रकों के चालक बुरी तरह जख्मी हो गए।वही इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नदी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एक घायल ट्रक चालक को अस्पताल भेजा तथा दूसरे ट्रक चालक को गाड़ी में फंसे होने के कारण उसे निकालने का प्रयास जारी रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here