रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए दुर्भाग्यपूर्ण बयान को लेकर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन।

0
728

Spread the love

बेतिया। बेतिया सोवा बाबू चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो० चंद्रशेखर के द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए दुर्भाग्यपूर्ण बयान को लेकर जिलाध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला भाजपा अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ़ जी ने कहा कि भगवान राम के चरित्र का वर्णन करने वाले रामचरितमानस पर जब सुबे के शिक्षा मंत्री दुर्भाग्यपूर्ण बयान देते हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस पर कोई टिप्पणी नहीं किया जाता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण बयान लालू के इशारे पर दिलवाया जा रहा है ताकि बिहार में फिर से जातिगत रंग का खेला खेला जा सके। वह बिहार में धार्मिक भावनाओं को भड़काना चाहते हैं। राष्ट्रीय जनता दल नफरत और घृणा की राजनीति को बढ़ावा देकर अपनी राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह जी ने कहा कि शिक्षा मंत्री के द्वारा दिया गया बयान उतना दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी निंदा करना भी आसान नहीं है। रामचरितमानस के बारे में जिसने कहा उन्हें ज्ञान लेने की जरूरत है।उन्होंने करोड़ो लोगों के आस्था पर चोट पहुँचायी है। ये सनातन धर्मावलंबि कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे, ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। कार्यक्रम के प्रभारी अभिषेक यादव ने कहा कि ये सनातन का अपमान बर्दास्त नही करेगा बिहार।आने वाले दिनों में इस हिन्दू विरोधी सरकार को हम सभी युवा मिलकर उखाड़ फेकेंगे। मौके पर भाजपा जिला मंत्री राजन सोनी,मंडल अध्यक्ष राधेश्याम पटेल व मन्ना मिश्रा, भाजयुमो जिलामंत्री राजन पासवान, मंडल अध्यक्ष आदित्य सिंह, देवेंद्र यादव, रंजन सिंह, आशीष कुशवाहा, आशीष गुप्ता, सुरेश महतो, रविरंजन कुमार, विकाश श्रीवास्तव, रणधीर वर्मा, जितेंद्र ठाकुर, संजीव सिंह, हसरंगा, शिवम सिंह, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here