खेसर थाना परीसर एवं फुल्लीडुमर थाना परीसर में जनता दरबार आयोजीत।

0
274



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। प्रखंड क्षेत्र के खेसर थाना परीसर एवं फुल्लीडुमर थाना परीसर में अलग अलग समय में अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं थाना अध्यक्ष के उपस्थित में भुमि विवाद से मामलों को लेकर जनता दरबार आयोजीत की गयी। जिसमें फुल्लीडुमर थाना परीसर में थाना अध्यक्ष बबलू कुमार एवं अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्बारा नापी से संबंधित मामला रामधन यादव बनाम देवनारायण यादव दोनों साकिन घुठियारा दोनों पक्षों को एन आर कटाते हुए सरकारी अंचल अमीन से नापी कराने की बात कही गयी है। वही दुसरी मामला नीजी जमीन पर बाय जबरन दखल को लेकर बताया गया जो मामला नाढापहाड गांव का बताया गया। इस मामले में अगले शनिवार को दोनों पक्षों को थाना द्बारा नोटीस भेजने की बात कही गयी है। वही खेसर थाना क्षेत्र शोनु कुमार सिंह बनाम गणेश राय के बिच का है। इस मामले में एक पक्ष गणेश राय के उपस्थित नहीं होने से अगले शनिवार को नोटीस भेजते हुए बुलाने को कहा गया है। जिसकी राम-लगन भगत बनाम सुरेश यादव के बिच के मामला को सुनबाई करते हुए एवं दोनों पक्षों की बात को सुनते हुए मामला को डी सी एल आर कोर्ट जाने का आदेश देते हुए यहां पर इस मामला को निशपादन कर दिया गया। वहीं धनंजय उपाध्याय के मामला की सुनवाई करते हुए अंचल अधिकारी मनोज कुमार द्बारा सोमवार को खुद स्थलीय जांच करते हुए अगले शनिवार को सुनवाई करने की बात कही गयी। मृत्युंजय कुमार बनाम विनोद यादव साकिन खडुआ बटबारा को लेकर मामला को अंचल अधिकारी द्बारा ग्राम कचहरी के सरपंच के पास बटबारा बनाने को कहा गया। बटबारा बनाने के बाद ही आगे कार्य वाही करने की बता कहीं गयी। मौके पर अंचल अधिकारी मनोज कुमार के साथ थाना अध्यक्ष बबलू कुमार फुल्लीडुमर एंव थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण मौजुद थे। इसके साथ ही काफी संख्या में फरीयादी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here