




बगहा। चौतरवा थाना क्षेत्र के रतवल गांव निवासी डॉ0 राजन यादव की पत्नी गिरजा देवी का निधन बेतिया के जीएमसीएच अस्पातल में इलाज के दौरान हो गई है। उक्त जानकारी सजसेवी सह डॉ0 राजन यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि अचानक से तबियत खराब हुई इलाज हेतु बेतिया जीएमसीएच लाया गया। उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने हार्ट अटैक से मौत होने की बात बताई है। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। डॉ0 राजन यादव ने बताया कि कल दिनाक 28/12/2024 को समय 11:00 बजे रतवल के छठिया घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।