जलमिनार से खेतों की हो रही है सिंचाई।

0
774



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। बांका जिला फूली डूमर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खेसर के वार्ड संख्या 14 में लाखों रुपए से बने जलमिनर से बनने के बाद से ही वार्ड संख्या 14 टोला मधुबन ग्राम वासी को आज तक शुद्ध जल पीने को तो नहीं मिला लेकिन बोरिंग में किसानों के द्वारा मोटर लगाकर गेहूं की सिंचाई सब्जी की सिंचाई प्रतिदिन हो रही है। इसे देखने वाला कोई भी पदाधिकारी नहीं है। वार्ड के वार्ड सदस्य कविता देवी पति प्रीतम मंडल एवं वार्ड सचिव सूरज मंडल के द्वारा भी इस पर किसी प्रकार का निगरानी नहीं की जा रही है। जिस गांव के कुछ भाग के लोगों में काफी नाराजगी है गांव के कुछ लोगों ने अपना नाम छापते हुए दर्द भरी लहन में कहा अगर गांव में बोलते हैं तो लड़ाई झगड़ा और मारपीट की स्थिति पैदा हो जाती है। जब तक इस पर संबंधित पदाधिकारी ध्यान नहीं देंगे तो जलमीनार यूं ही खूंटी के तरह खड़े हैं बनने के बाद से ही आज तक गांव के लोगों को एक चूरू पानी भी पीने को नहीं मिल रही है। इसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग से किया गया लेकिन जस की तस पड़ी हुई है। इस संबंध में जब पीएचइडी विभाग के कन्या अभियंता से शिकायत की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही स्थलीय निरीक्षण करते हुए जलमीनार के बोरिंग में मोटर लगाकर सिंचाई करने वाली वैसे लोगों पर कार्यवाही की जाएगी एवं जल मीनार की स्थिति को देखते हुए मरम्मत कराकर शीघ्र पानी चालू कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here