वाहन जांच अभियान में काटा गया, कागजात में त्रुटि पाये जाने पर चालान।

0
283



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। रामपुर फुल्लीडुमर मुख्य सड़क फुल्लीडुमर थाना मुख्य गेट के समीप सघन वाहन जांच अभियान जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश के आलोक में पुलिस लाईन बांका से प्रतिनियुक्ति एस आई एस पी रौसन एवं पुलिस जबान के सहयोग से सघन वाहन जांच में लगभग एक दर्जन मोटर साइकिल को थाना परीसर में प्रवेश कराया गया। जांच के दौरान तीन मोटरसाइकिल को कागजात के अभाव में एक एक हजार का सरकारी चलान काटते हुए तीन हजार की राजस्व असुली की गयी। शेष मोटरसाइकिल के किगजतो का जांच के दौरान सही पाये जाने पर थाना परीसर से मुक्त कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here