



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड परी सर में आज सोमवार को सरकार के निर्देश के आलोक में भूमी विबादो के मामलाओ को लेकर अंचलाधिकारी मनोज कुमार के द्धारा जनता दरबार आयोजित करते हुए कुल 33 आवेदन पर सुनवाई करते हुए कुछ मामलाओ को दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर एवं कागजातों कोअबलोकन करते हुए निष्पादन करने का काम किया है साथ ही कुछ मामलों पर पक्ष विपक्ष राजी नहीं होने पर सक्षम न्यायालय डी सी एल आर बांका के न्यायालय में भेज देने का कार्य किया गया है इस दौरान अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि

समया आभाव के कारण जिन मामलाओ की सुनवाई नहीं हो पाया वह शुक्रवार को दोनों पक्षों के ,मत सुनवाई करते हुए तथा दोनों पक्षों का कागज़ातों का गहन जानकारी देते हुए निष्पादन करने का काम किया जायगा । आज के इस जनता दरबार में अंचलाधिकारी मनोज कुमार अपने कार्य पर मौजूद थे वहीं बि डी ओ अमीत प्रताप सिंह भी से समय से लेकर अंतीम समय तक अपने कार्यालय में मौजूद रहे शेश कोई भी पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद आज के इस जानता दरवार में मौजूद नहीं थे ।










