भितीया बाजार के समाज सेवी के द्वारा बि डी ओ के करकमलों से 151 गरीबों के बिच कराया गया कम्बल का वितरण।

0
35



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत भितीया बाजार बासी सह समाज सेवी राम सुन्दर गुप्ता के द्वारा समाजिक चेतना जगाते हुए गरीब , असहाय , मजबुर , विकलांग,अंधा ,लंगड़ा ,अपंग, लोगों में से 151 लोगों के विच मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी फुल्लीडुमर अमीत प्रताप सिंह एवं अन्य सहयोगी कर्मियों के द्वारा संयुक्त रूप से कम्बल का वितरण कराया गया इस मोके पर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बि डी ओ अमीत प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर समाज में अगर समाज सेवी सह शिव शक्ति ठाकुर बाड़ी के समाजसेवी रामसुंदर गुप्ता जैसे व्यक्ति हो तो निश्चित तौर पर गरीव अ सहाय लोगो को हर दृष्टिकोण से हर क्षेत्र में जरुरत मंद लोगों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है एंव हर क्षेत्र में मदद मिलने को लेकर उम्मीद लगाई जा सकती है इतना ही नहीं कम्बल लेने बाले व्यक्तियों को इस नववर्ष के उपलक्ष्य पर एंव जन्मों उत्सव पर मिठाई देखकर भी एक समाजसेवी का कर्तव्य निभाने का कार्य किया गया है।

इसके लिए मैं समाजसेवी रामसुंदर गुप्ता को एंव उनके साथ सभी सहयोगीयो को मैं नव वर्ष पर ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं साथ ही इन्होंने यह भी कहा की इस तरह के आयोजन में अगर गरीव असहाय लोगो को मदद करने की जरूरत पड़े तो मैं हर संभव मदद करने को लेकर तैयार रहुंगा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं समाज सेवी के कलावे भी काफी संख्या में ग्रामीण एवं समाज सेवी लोग उपस्थित थे राजेन्द्र मंडल ,केदार साह ,सियाराम साह ,मुरारी साह ,योगों साह ,लखी साह ,कोसी साह , शिवनंदन साह ,राजेश साह ,सहीत अन्य लोग भी मोजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here