



मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना को नया नेतृत्व मिल गया है। अमर कुमार ने मझौलिया के नए थानाध्यक्ष के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आम जनता की सुरक्षा, शांति व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी।
नए थानाध्यक्ष अमर कुमार ने कहा कि मझौलिया थाना क्षेत्र में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं होगी। उन्होंने अपराध पर सख्त नियंत्रण, त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई को अपनी कार्यशैली का आधार बताया। उन्होंने यह भी कहा कि छोटे-बड़े हर अपराध को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। अमर कुमार ने पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक आम लोगों का विश्वास पुलिस पर नहीं बनेगा, तब तक अपराध पर पूरी तरह काबू पाना मुश्किल है।

इसलिए थाना स्तर पर फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा और उनका त्वरित समाधान किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने अवैध गतिविधियों, शराब कारोबार, नशा तस्करी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराना पुलिस की जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अंत में उन्होंने मझौलिया की जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस और आम नागरिक मिलकर ही क्षेत्र को अपराधमुक्त बना सकते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि मझौलिया थाना क्षेत्र सुरक्षित, शांतिपूर्ण और भयमुक्त बने, ताकि लोग निश्चिंत होकर अपना जीवन यापन कर सकें।










