



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- आगामी सरस्वती पूजा को शांति ,सदभाव और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सोमवार को वाल्मीकिनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने की। बैठक में प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधी गण और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी आयोजन को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में आप सबों का सहयोग जरूरी है। बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि इस बार भी सरस्वती पूजा पूर्व की भांति मनाया जाना है।
पूजा के मद्देनजर जिला प्रशासन का सख्त निर्देश है कि जहां भी पूजा का आयोजन होना है उन्हें विधिवत स्थानीय थाना को आवेदन देना होगा। पूजा आयोजन को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। लाइसेंस के लिए आयोजकों को थाना पहुंचकर आवेदन देने सहित लाइसेंस की सारी प्रक्रिया को पूर्ण करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। निर्देश का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आप सभी प्रबुद्धजनों का भी दायित्व बनता है कि अपने आसपास के आयोजकों को इस संदर्भ में जागरुक करें। ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। बैठक में गणमान्य लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए।










