सरस्वती पूजा को लेकर फूली डूमर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई दिए कई निर्देश।

0
20



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिलाके फूललीडुमर थाना परिसर में सोमवार को थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार के अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह अंचल अधिकारी मनोज कुमार अपर थाना अध्यक्ष शरद श्रीकांत, मनीष कुमार सिंह एवं अनिल कुमार यादव के अलावे थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पूजा समिति के सभी सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को थाना अध्यक्ष के द्वारा 14 बिंदुओं का एक गाइडलाइन पत्र भी देने का काम किया गया बैठक में उपस्थित अंचल अधिकारी मनोज कुमार वीडियो अमित प्रताप सिंह एवं थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार ने संयुक्त रूप से उपस्थित सभी पूजा समिति के सदस्यों एवं गणमान्य लोगों को निर्देश देते हुए बताया गया कि थाना क्षेत्र के जिस भी जगह पर सरस्वती पूजा मनाया जा रहा है उन्हें यह सख्त निर्देश दिया जाता है कि हर हाल में कानून का पालन करना अति आवश्यक होगा इस दौरान यह भी कहा गया कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध होगा, शराब मुक्त कार्यक्रम को मानते हुए सौहार्द और समंजन का वातावरण बनाए रखने को लेकर भी अपील किया गया इस दौरान यह भी कहा गया कि पूजा समिति के सदस्यों को अनुमंडल पदाधिकारी बांका के आदेश के आलोक में लाइसेंस लेना अति आवश्यक होगा जो व्यक्ति लाइसेंस नहीं लेंगे उन पर कामिनी कार्यवाही की जाएगी इस दौरान उपस्थित समिति के सदस्यों को यह भी निर्देश दिया गया कि सरस्वती विसर्जन के समय कोई व्यक्ति नशे की हालत में नहीं रहेंगे जुलूस में कोई भी व्यक्ति खतरनाक हथियार जैसे तलवार भला लाठी डंडे नहीं रहेगा जुलूस में कोई भी व्यक्ति उत्तेजक आपत्तिजनक नारे नहीं लगाएंगे जिससे कि सामाजिक सौहार्द या दूसरे समुदाय को किसी प्रकार का ठेस पहुंचे जुलूस में कोई भी व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ का उपयोग नहीं करेंगे धार्मिक स्थान पर पूजा के समय गाने बजाने एवं नारे नहीं लगाएंगे और ना ही जुलूस रुकेगी जुलूस एक स्थान पर 5 मिनट से जाती नहीं रुकेगी पूजा समिति के लाइसेंस धारी सदस्य जुलूस पर नियंत्रण रखेंगे पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जुलूस लाइसेंस मांगने पर तुरंत दिखाने का कार्य करेंगे लाइसेंस धारी एवं आयोजक समिति के सदस्य अपना अपना पहचान रखने का काम करेंगे लाइसेंस धारी व्यक्ति जुलूस के आगे आगे रहेंगे जुलूस के दौरान कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान छुपाने हेतु मुंह आदि ढक कर नहीं रखेंगे जुलूस के दौरान कोई भी व्यक्ति बैनर पोस्टर पंपलेट आदि लेकर नहीं चलेंगे जिससे कि कोई अन्य समुदाय को ठेस पहुंचे लाइसेंस धारी जुलूस के साथ वीडियोग्राफर रखेंगे तथा वीडियो ग्राफी कर कर एक प्रति थाना को उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे जिस स्थान पर जुलूस रखेगा या खेला जाएगा।

वहां कोई अवशेष या समान नहीं छोड़ेंगे विधि व्यवस्था या धार्मिक सोहर बिगड़ने वाले रूप पर जुलूस नहीं ले जाएंगे लहसुन धारी अपने साथ-साथ आयोजन समिति के कम से कम 20 सदस्यों का नाम पता एवं मोबाइल नम्बर आधार नंबर आधार नंबर एवं फोटो के साथ हस्ताक्षर कर लाइसेंस के आवेदन के साथ देंगे हर एक लाइसेंस धारी एक आयोजन करता समिति के सदस्य किया जवाब दे ही होगी कि जुलूस में भाग लेने वाले को नियंत्रित रखेंगे यदि जुलूस में शामिल होने वाले व्यक्ति किसी द्वारा किसी तरह वैसा कार्य किया जाता है जिससे शांति सद्भाव भंग होने की संभावना है या शांति व्यवस्था भंग होती है तो लाइसेंस धारी के साथ-साथ आयोजन समिति के सभी सदस्य जवाब दे होंगे चाहे वे लोग उस समय जुलूस के साथ हो या नहीं हो इन तमाम बिंदुओं के खिलाफ अगर पूजा समिति के सदस्य अगर पूजा समिति के सदस्य या अन्य कोई लोग अभिलाभ करता है तो उसे स्थिति में पुलिस अपना कामिनी कार्यवाही करने को लेकर स्वच्छंद होंगे इस दौरान उपस्थित बैठक में वीडियो अमित प्रताप सिंह ने यह भी कहा कि सरस्वती मां का विसर्जन संध्या के 3:00 बजे से लेकर 8:00 बजे रात्रि तक हर हाल में विसर्जन कर लेना है। इस मोके पर पदाधिकारीयों के साथ साथ काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश यादव, मोहम्मद दिलावर अंसारी, मोहम्मद मुस्लिम अंसारी, अमरजीत कुमार,दीपक कुमार,परितोष कुमार, धर्मवीर कुमार,दिवाकर कुमार सिंह,सुरज मरांडी ,महेंश साह आदी गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here