दलिय के साथ साथ निर्दलीय प्रत्याशीयों ने भी फिता कटवाते हुए कराया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।

0
132



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। विहार के 243 विधानसभा चुनाव का चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव का घोषना करते ही सरकारी तंत्र के महकामे में खलबली मच गयी और अपने अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करने को लेकर भिड गए।दुसरी तरफ महागठबंधन के प्रत्याशी,एन डी ए के प्रत्यासी अपने अपने समर्थकों के साथ बेलहर विधानसभा 163 के प्रखंड चांदन,बेलहर , फुल्लीडुमर,के हर गांव कस्बे में दौरा करना प्रारंभ कर दिया गया है। नामांकन की प्रक्रिया के साथ पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशी अपना अपना पार्टी के चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव मैदान में अपने अपने समर्थकों के साथ चुनाव के प्रचार प्रसार में भिड गए हैं इसी दौरान बांका लोक सभा के बेलहर विधानसभा में दल के राजद की ओर से पूर्व विधायक रामदेव यादव को 2025 के विधानसभा चुनाव में बेलहर विधानसभा से प्रत्याशी नहीं बनाए जाने और वर्तमान बांका लोकसभा से जद यू के सांसद गिरीधारी यादव के पुत्र को एक दिन के अंदर टिकट दिए जाने पर राजद के कार्यकर्ता हतास हो गया । लेकीन दो से चार दिन के अंदर पुनः मामला राजद के साथ जुड़ गया है लेकीन जिसने लगातार पार्टी के लगातार 20 से 25 वर्ष तक समर्पित भाव से पार्टी के हर दुख सुख में तन मन धन से पार्टी को सिंचने का काम किया वे से साथी को टिकट नहीं मिलने से भितर ही भितर दिल पर गहरा सदमा पहुंचा ।इस बात को लेकर राजद से बागी प्रत्याशी के रुप में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मिठठन यादव ने अपना नामांकन करतेही सभी तीनों प्रखंड मुख्यालय के अलावे भी मुख्य मुख्य बाजारों में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में कार्यालय का उद्घाटन अपने चहेते को साथ लेकर फुल्लीडुमर प्रखंड मुख्यालय,एवं खेसर बाजार बस स्टेंड के पास गुरुवार को ही दोनों ही जगहों पर मिठठन यादव एंव अन्य लोगों के साथ मिलकर कार्यालय का उद्घाटन विधिवत तरीके किया गया इस मोके पर राजद से काफी संख्या मे बागी मतदाता उपस्थित थे। इस दौरान बागी राजद के प्रत्याशी मिठठन यादव ने बताया की बेलहर में दलीय के रुप में जो भी प्रत्याशी मैदान में हैं सभी के सभी जद यू से है राजद प्रत्याशी के रुप में सही मायने में मैं मिठठन यादव ही हूं इस बार बेलहर का चुनाव दिल चस्प चुनाव होने जा रहा है मोके पर निर्दलीय प्रत्याशी मिठठन यादव के अलावे भोला यादव , महेन्द्र यादव ,चंदन यादव,रामदेव यादव, पप्पू यादव, सुबोध यादव, भागवत यादव,सुरेश यादव ,अलावे भी सौ से ज्यादा समर्थक कार्यालय उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here