“हरे राम हरे राम, हरे कृष्ण हरे कृष्ण” के मधुर कीर्तन से भक्तिमय हुआ माहौल ।।

0
51



Spread the love

मझौलिया में उपमुखिया के निवास स्थान पर हुआ अष्टयाम का भव्य आयोजन।।

बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया पंचायत के उपमुखिया पार्वती देवी के निवास स्थान पर भव्य अष्टयाम का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरे वातावरण में “हरे राम हरे राम, हरे कृष्ण हरे कृष्ण” के मधुर कीर्तन से भक्तिमय माहौल बन गया।मझौलिया गांव के लोग, महिलाएँ, बच्चे और बुजुर्ग सभी कीर्तन में झूम उठे।
अष्टयाम की शुरुआत विधिवत पूजन और कलश स्थापना के साथ हुई। रमघड़वा के बगही से आये प्रसिद्ध कीर्तन मंडली द्वारा रात्रि भर श्रीराम-सीता और राधा-कृष्ण के भजन गाए गए। भजनों की मधुर ध्वनि से पूरा मझौलिया गांव गूंज उठा। श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होकर “जय श्रीराम” और “हरे कृष्ण” के जयघोष करते रहे। उपमुखिया पार्वती देवी समाजसेवी रंजन कुमार पटेल ने बताया कि यह अष्टयाम गांव की सुख-समृद्धि, शांति और एकता के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन से समाज में प्रेम, भाईचारे और सद्भाव का संदेश फैलता है। कार्यक्रम में आए अतिथियों और ग्रामीणों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण संस्कृति की पहचान हैं और इससे नई पीढ़ी को अपने धार्मिक व सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ने का अवसर मिलता है। अष्टयाम के समापन पर हवन और आरती की गई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक शांति और आनंद का वातावरण व्याप्त हो गया। इस प्रकार मझौलिया मुखिया सत्य प्रकाश ने बताया कि यह अष्टयाम आयोजन न केवल एक धार्मिक कार्यक्रम रहा, बल्कि यह सामाजिक एकता और भक्ति की अद्भुत मिसाल है । मौके पर संजय कुमार पटेल , सत्यम कुमार पटेल ,दिलीप कुमार चौधरी , कामेश्वर सोनार, रामबाबू शर्मा, बिंदा शर्मा , दीपू कुमार , रंजीत कुमार , रॉकी कुमार ,अमृत कुमार , जय दिप कुमार चौराशिया सहित अन्य उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here