



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। खेसर थाना की पुलिस के द्वारा गस्ती के दौरान रमसरैया मोड़ पर से एक शराबी को दो लीटर महुआ शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया। थाना लाने पर पुछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति ने अपना नाम आशीष कुमार पिता नागेश्वर मंडल साकीन जगन्नाथपुर थाना शंभूगंज ज़िला बांका बताया गया है। खेसर थाना अध्यक्ष सुप्रिया कुमारी द्वारा बताया गया है कि उक्त शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति पर मधनिषेध अधिनियम के तहत कानुनी कार्यवाही करते हुए बांका न्यायालय भेज दिया गया है।










