



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका बेलहर मुख सड़क केड़िया चौक पर एक तेज रफतार से आ रही ट्रक ने एक 25 वर्षीय युवक को कुचलते हुए ट्रक को लेकर फरार हो रहा था। की आगे रामसरैया चौक पर गस्ती कर रहे खेसर थाना के पुलिस ने तत्परता दिखाई और ट्रक को जप्त कर लिया, चालक मौका देखकर फरार हो गया है। जानकारी हो की स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया की बांका की ओर से ट्रक चालक मुख सड़क होते हुए बेलहर की ओर जा रहा था और फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के ही भितीया पंचायत के गेडा टिकर गांव निवासी 25 वर्षीय अजित कुमार पिता स्वर्गीय गोनो यादव अपने लाल रंग के मोटरसाइकिल से अपने गांव से बांका की ओर जा रहा था की अनियंत्रित ट्रक चालक के द्वारा अजीत कुमार के मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार देने से ट्रक के आगे गीर गया।

इसी दौरान चालक के द्वारा अपनी सन्तुलन खोते हुए युवक के शरीर पर ट्रक उड़ाते हुए पार हो गया। जिस से अजीत कुमार का घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना घटते ही स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा फुल्लीडुमर थाना प्रभारी गुलशन कुमार को सुचना देने का काम किया गया है। परीजनों को घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों में आक्रोश भड़क गयी है। और सैकड़ों की संख्या में लोगों के द्वारा रोड जाम कर रखा है। घटान स्थल पर फुल्लीडुमर थाना की पुलिस ,खेसर थाना की पुलिस के साथ साथ बांका से भी पुलिस पदाधिकारी पहुंचे हुए हैं। परीजनो द्वारा मुआवजे की मांग कर रही है।थाना अध्यक्ष फुल्लीडुमर गुलशन कुमार के साथ अन्य सहयोगी पुलिस पदाधिकारी के द्वारा काफी समझाने का प्रयास कर रहा है।










