




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बिहार सरकार के राजस्व विभाग द्वारा रैयतों के जमीन संबंधी अभिलेखों में सुधार एवं उत्तराधिकारी नामांकरण तथा बटवारा नामकरण के आवेदन पत्र संग्रहित करने हेतु 16 अगस्त से 20 अगस्त तक रियासतों के घर-घर जाकर उपलब्ध कराएगी। तथा जमाबंदी सुधार छुट्टी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करने उत्तराधिकारी नामांतरण बटवारा नामांतरण के लिए प्रत्येक हल्का स्तर पर आयोजित शिविर आयोजन करते हुए रैयतों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इस संबंध में अंचल अधिकारी फूली डूमर मनोज कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस संबंध को लेकर 7 अगस्त गुरुवार को सभा भवन पाली डंबर में अंचल अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रखंड राज पदाधिकारी राजस्व अधिकारी सभी प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षक राजस्व कर्मचारी पंचायत सचिव सभी अंचल अमीन विशेष सर्वेक्षण अमीन विकास मित्र सभी कार्यपालक सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर इसके साथ ही अन्य सभी प्रखंड पंचायत स्तरीय कमी की बैठक बुलाई गई है। जहां अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा राजस्व विभाग के द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में भूमि संबंधी सुधार अभिलेखों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए अग्रसर करवाई करने को लेकर दिशा निर्देश दिए जाएंगे। अंतर अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा यह भी बताया गया कि बिहार सरकार राजस्व विभाग के गाइडलाइन के अनुसार रियासतों को डोर टू डोर अभियान में हरिया को अपने जमीन का कागजात उपलब्ध कराना है। ताकी किसान समय पर अपना टूटा हुआ जमाबंदी उत्तराधिकारी नामांतरण, बटवारा नामांतरण, छुट्टी हुई जमाबंदी बंदोबस्ती पर्चा, परवाना पर्चा निर्गत हुआ है। जमाबंदी कायम नहीं हुई है ऐसे संबंधित अभिलेखों का सुधार को लेकर राजस्व विभाग से संबंधित कर्मचारी घर-घर जाकर कार्य करने का काम करेंगे।