प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर संगठन के तत्वावधान में नए संगठन विस्तार को लेकर बैठक आयोजीत।

0
397



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड अंतर्गत हिमालयन अकादमी शिक्षण संस्थान खेसर के प्रांगण में 6 अगस्त 2025 बुधवार को अपराह्न 3:00 बजे प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन संगठन विस्तार को लेकर एवं मूलभूत समस्याओं से अवगत कराने को लेकर प्रोफेसर हरकिशोर भारद्वाज के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित फूली डूमर ,बेलहर , शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत सभी प्राइवेट विद्यालयों के प्राचार्य , संरक्षक , निर्देशक उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित संगठन के अध्यक्ष के रूप में प्रोफेसर हरकिशोर भारद्वाज एवं समन्वयक आचार्य रघुनंदन शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तरीय इकाई का गठन करना , संगठन के मजबूती हेतु विचार विमर्श करना समय-समय पर विद्यालयों के समस्याओं से अवगत कराना एवं समाधान हेतु प्रयास करना मुख्य उद्देश्य था। सभी तीनों प्रखंडो से आए प्राइवेट विधालय के शिक्षीको के विच संगठनात्मक चुनाव में अध्यक्ष के रुप में प्रोफेसर हरकिशोर भारद्वाज, सचिव के रूप में नकुल प्रसाद यादव,उप सचिव के रुप में भिष्म नारायण, समन्वयक के रुप में आचार्य रघुनंदन शास्त्री,अंकक्षेक के रुप में प्रदीप कुमार, इसके अलावे गोपाल कृष्ण झा , हिमालयन के प्राचार्य उमेश यादव,कौशल किशोर सिंह,दीपक उपाध्य , आशुतोष तिवारी,राज कुमार पंडीत, नन्दन कुमार, हेमन्त कुमार,मोहन प्रसाद उपाध्याय के कलावे भी दर्ज़नो शिक्षक गन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here