रक्षाबंधन से पहले रंग बिरंगी राखियों से सजा बाजार।

0
229



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है। आगामी 9 अगस्त को यह पर्व मनाया जाएगा।रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है, इसके मद्देनजर बाजारों में राखियों की दुकानें सज गई हैं।बाजार में साधारण धागे से लेकर डिजाइनर, ब्रांडेड और हर तरह की राखियां उपलब्ध हैं।राखी विक्रेता राजेश कुमार एवं रतन कुमार ने बताया कि इस बार राखियों की दर्जनों वैरायटी मौजूद है। बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर अपनी सुरक्षा को वचन लेती हैं। इस खास त्यौहार को देखते हुए अब बाजार सज गए हैं। बाजार में तरह-तरह की राखियां मिल रही हैं।

ज्वेलर्स की दुकानों में भी चांदी की राखियां

इन दिनों में बाजार में सामान्य दिनों के मुताबिक ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही है। दुकानों पर उपहार के गिफ्ट पैक भी आ गए हैं। ज्वेलर्स की दुकानों में भी चांदी की राखियां बिक रही हैं। जिनके डिजाइन सभी को आकर्षित कर रहे हैं।

इस बार रुद्राक्ष की राखियां

इस बार रुद्राक्ष की राखियां ज्यादा सजी हैं। हल्की व आकर्षक लगने वाली राखियां बहनों को ज्यादा पसंद आ रही हैं।

कार्टून पात्रों वाली भी है राखी

बहनें अपने छोटे भाइयों के लिए कार्टून पात्रों के फोटो वाली और बड़ों के लिए रेशम के धागों की आकर्षक राखियां खरीद रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here