मनचलों की अब खैर नहीं, अभया ब्रिगेड संभालेगी कमान, मनचलों का एक खास रज‍िस्‍टर में दर्ज होगा नाम।

0
34



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर:-
अब राह चलती छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वालों की अब खैर नहीं। सरकार ने ऐसे लोगों का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज करने का फैसला किया है।

छेड़खानी करने वालों का नाम रज‍िस्‍टर में दर्ज

इस बाबत बाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि थाना क्षेत्र के स्कूल-काॅलेज, कोचिंग, मुख्य बाजार, धार्मिक स्थल, पार्क, आदि स्थलों पर ऐसे हाॅट-स्पाॅट चिह्नित किए जाएंगे जहां छेड़खानी की शिकायतें अकसर मिलती हैं।
इन जगहों पर निगरानी रखने के लिए थाना स्तर पर अभया ब्रिगेड का गठन किया जा रहा है। अब वाल्मीकिनगर थाने में अभया बिग्रेड एक्टिव होगी जो इन हाट स्पाट के आसपास गश्ती करेगी। अभया ब्रिगेड के प्रत्येक दल की प्रभारी एक महिला दारोगा होगी, जिसके साथ एक महिला और दो पुरुष सिपाही की टीम होगी। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, हॉस्टल के आसपास फब्तियां कसने और छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर जल्द ही पुलिस की ‘अभया ब्रिगेड’ एक्शन लेगी। इसके लिए पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में उन स्थानों की पहचान करने में जुट गई हैं, जहां से इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं। यदि कोई मनचला दो या दो से अधिक बार छेड़खानी के आरोप में पकड़ा जाता है, तो उसका नाम गुंडा पंजी के ईव-टीजर शीर्ष के अंतर्गत दर्ज किया जाएगा।

छेड़खानी के आरोप में पकड़े गए नाबालिगों की काउंसलिंग कराई जाएगी। बार-बार एक ही नाबालिग के पकड़े जाने पर सनहा दर्ज कर सोशल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट तैयार की जाएगी और आरोपित को किशोर न्याय पर्षद के सुपुर्द किया जाएगा। ब्रिगेड के सदस्य स्कूल-कालेज के प्राचार्य या शिक्षकों, कोचिंग संचालक समेत अन्य लोगों से संपर्क कर भी ऐसे स्थानों की पहचान की जा रही है। महिला या बच्चियों से भी शिक्षण संस्थानों में जाकर सीधा संपर्क स्थापित किया जा रहा है। सभी को आपात स्थिति में डायल-112 का प्रयोग करने की सलाह भी दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here