



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। विहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव पुनम कुमारी के आह्वान पर अपनी पांच सुत्रीय मांगों को लेकर फुल्लीडुमर प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं सहायकों के द्वार 11 दिसंबर 2025 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारत सरकार के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करने को लेकर आह्वान किया गया है इस बात को लेकर संघ के प्रखंड अध्यक्ष यशोदा कुमारी के द्वारा बताया गया की बालविकास परियोजना पदाधिकारी फुल्लीडुमर चंदन कुमार को 10 दिसंबर से 13 दिसंबर 2025 तक हड़ताल पर चले जाने के कारन प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने को लेकर ज्ञापन देते हुए सुचिता कर दिया गया है , पांच सुत्रीय मांग निम्न प्रकार से है ।/ गुजरात हाईकोर्ट कू द्वारा सरकारी करने का फैसला और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार ग्रेच्युटी लागू है ,2/ जनमानस की कठिनाइयां को देखते हुए एफ आर एस सिस्टम को बंद करें, 3/पोषण टेकर पर काम करने के लिए श्री 05 जी मोबाइल सेट खरीद करने कू लिए रासी उपलब्ध कराया जाय ,4/पोषाहार का बाजार भाव से राशी दिया जाय दैनिक पोषाहार मीनू के अनुसार बर्तन उपलब्ध कराया जाय ,5/अन्य राज्यों के जैसा रिटायरमेंट के समय एक मुस्त राशी 10 लाख रुपया दिया जाय।










