




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर थाना परीसर में आज गुरुवार को मुहर्रम त्यौहार को लेकर अंचलाधिकारी मनोज कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बिडीओ कृष्णा कुमार फुल्लीडुमर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार फुल्लीडुमर मुख्य रुप से उपस्थित थे इसके अलावे थाना क्षेत्र के प्रति निधि एवं गणमान्य लोग काफी संख्या में भी मौजूद थे बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों ने उपस्थित लोगों को शांति पूर्ण माहोल में पर्व को मनाना है। साथ ही निर्धारित रुट तथा तय समय सिमा के अंदर पहलाम कर लेना है जुलूस के वक्त डीजे नहीं बजेगा शराब पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा साथ ही लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा अफबा फैलाने बालों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी रहेगी नियम शर्त का उल्लंघन करने बालो पर कड़ी कानूनी प्रक्रिया किया जायगा मोके पर बैठक में मौजूद लोगों के द्वारा सभी शर्तों को मानते हुए सौहार्द बाताबनण में त्यौहार मनाने को लेकर निर्णय लिया थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि तजियादारो एंव खलीफाओं को कहा जाता है की इस दौरान को भी शराब नहीं पियेगा बैठक में मोहम्मद मुस्लिम अंसारी,मो अक़बर अंसारी , मोहम्मद नयीम अंसारी , मोहम्मद सुलेमान अंसारी , मोहम्मद तजमुदीन अंसारी , मोहम्मद मुस्लिम अंसारी, मोहम्मद दिलावर अंसारी मोहम्मद इकरामुल अंसारी सरपंच लड्डु सोरेन,बम-बम झा पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह मोहम्मद सद्दाम अंसारी के अलावे भी काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।