




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत बेलहर विधानसभा क्षेत्र के बेलहर प्रखंड अंतर्गत झिकुलिया मध्य विद्यालय में विधालय में पठन पाठन के दौरान अचानक क्रमवार 08 छात्र छात्रा बीमार हो गए। इस घटना को लेकर विधालय के प्रधान शिक्षक के अलावे सहायक शिक्षक घबराहट में आ गये। कूछ लोगों के द्वारा इसकी सुचना क्षेत्र के विधायक मनोज यादव को दिया। सुचना पाते ही विधायक मनोज यादव के द्वारा जिलाधिकारी बांका को इसकी सुचना देते हुए बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया है। साथ ही जांच कराने की बात कही गयी है। इधर बिमार पड़े छात्र का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में कराया जा रहा है। जानकारी हो की विगत दो रोज पूर्व भी इसी विधालय में भी कुछ बच्चे बिमार हो गये थे। घटना के बाद अभिभावको में काफी चिंता बना हुआ है।