




प्रकृति प्रेमी ने कपड़े के थैले को प्रयोग करने का दिया संदेश
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर स्थित वाल्मीकि उद्यान में प्रगाश ईकोलॉजिकल ग्रीनवे फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में विश्व प्लास्टिक मुक्त दिवस के उपलक्ष्य सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित जनसमुदाय को प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के सहायक सेनानायक विवेक सिंह डांगी ने लोगों को पॉलीथिन थैली का उपयोग छोड़कर कपड़े के थैले अपनाने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम लोग सबकुछ जानते हुए भी पॉलीथिन की थैली के उपयोग को छोड़ नहीं पा रहे हैं। आने वाले समय में थैली के दुष्परिणाम सामने नजर आएंगे। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को पॉलीथिन की थैली को छोड़कर कपड़े के थैले की तरफ आने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अजय झा ने चार आर रिस्पॉसबिलिटी, रिड्यूज, रियूज, रिसाइकल पर जोर देते हुए कहा कि सबसे पहले हमको समाज के लिए जिम्मेदार होना चाहिए। मौजूदा समय में प्लास्टिक हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर छोटी-छोटी चीज को रखने के लिए हम प्लास्टिक बैग का ही इस्तेमाल करते है। लगातार बढ़ता प्लास्टिक प्रदूषण मनुष्यों से लेकर जीव-जंतुओं तक के लिए बहुत बड़ा खतरा बन रहा है। आसानी से उपलब्ध हो जाने और टिकाऊ होने के चलते हम प्लास्टिक और उससे बनी चीजों का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं, लेकिन अगर आपने अभी इसके खतरों के बारे में नहीं जाना-समझा, तो इसके बहुत गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रकृति प्रेमी मनोज कुमार ने लोगों को पॉलीथिन थैली का उपयोग छोड़कर कपड़े के थैले अपनाने के लिए प्रेरित किया । वाल्मीकि नगर में उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर सहायक सेनानायक विवेक सिंह डांगी, वनरक्षी अर्चिता कुमारी, मंटू कुमार, मनोज कुमार,प्रेम कुमार,अजय झा,रोहित कुमार,अंकित कुमार , अधिश्री झा , प्रतीक कुमार नेचर गाइड राजीव आर्या, विजय विश्वास, उज्ज्वल श्रीवास्तव, सूरज कर तथा अन्य पर्यावरण प्रेमी नागरिक मौजूद रहे।