




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड मुख्यालय से मात्र कुछ ही दूरी पर फूललीडुमर मुख बाजार से सबसे उत्तर दिशा की ओर जाने वाली पीसीसी सड़क के किनारे में प्राथमिक विद्यालय इटवा है लगभग शनिवार के 9:30 बजे विद्यालय भवन के नीचे वाली तीन कमरे में एक कमरे में विद्यालय का कार्यालय एक कमरे में आंगनबाड़ी केंद्र एवं एक कमरे में ही एक से पांच वर्ग के बच्चे की पठान पठान कार्य चला जा रहा है 17 में 2025 शनिवार दिन के 9:30 बजे विद्यालय कमरे में एक छात्र उपस्थित नहीं थे मात्र दो छात्र का किताबें पड़ी हुई थी इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवल किशोर शाह से जब इस बात की जानकारी ली गई उन्होंने कहा कि छात्रों को अभी टिपिन दिए हैं मध्यान भोजन भी नदारत 11:00 बजे तक विद्यालय में कोई भी छात्र उपस्थित नहीं है यह सिलसिला इस विद्यालय का लगातार जारी है इस तरह से प्रखंड के अंतर्गत खास कर जंगली क्षेत्र के दर्जनों विद्यालय का यही बुरा हाल बना हुआ है प्रखंड बीआरसी में बैठे बाबू लोग सिर्फ कागज पर चला रहे हैं।
विद्यालय इस संबंध में जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड श्रम परिवर्तन पदाधिकारी मनोज प्रभाकर को इस संबंध में सूचना दी गई तो उन्होंने कहा मैं आज किसी दूसरे जगह अन्यत्र विभाग में कार्य पर हूं सोमवार को निश्चित तौर पर वैसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षक पर स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्यवाही की जाएगी कुछ स्थानीय लोगों ने अपना नाम न छापने की बात करते हुए बताया इस विद्यालय का यही दुर्दशा है यहां के प्रधानाध्यापक नवल किशोर शाह की मनमानी लगातार इस विद्यालय में जारी है एक तरफ सरकार सरकारी विद्यालय में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रही है विद्यालय भवन की उपलब्धता बच्चों को फ्री में किताबें कॉपी कलम थरमस पेंसिल रबर ड्रेस मध्यान्ह भोजन छात्रों को स्थापना इसके बाद भी छात्राओं के अभिभावक गानों के द्वारा इतनी सुविधा के बाद भी अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजते हैं तो कहानी-कहानी निश्चित तौर पर अभिभावक भी दोषी है।