डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत एससी एसटी टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन।

0
221



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। सरकार के द्वारा चलाई गई योजना एससी एसटी टोला में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत हर टोला हर परिवार हर सेवा के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के गांव में विशेष विकास शिविर के माध्यम से सरकार आपके गांव अभियान चलाते हुए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के गांव के सभी लोगों को हर विकास योजना से जोड़ने को लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से तमाम विभाग के पदाधिकारी प्रखंड स्तर के इस कार्यक्रम में जुड़कर इन समुदाय के लोगों को तमाम विकास योजना से अवगत कराते हुए जोड़ना है। इस विकास मिशन के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोल के लोगों को योजनाओं से विकसित करने का सरकार का लक्ष्य है इस योजना के तहत जानकारी देते हुए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि कुमार सिंह के द्वारा जानकारी दी गई की प्रखंड क्षेत्र के इटवा महादलित टोला में एवं प्रखंड के भितिया पंचायत के आदिवासी तोले में प्रखंड श्रम परिवर्तन पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज प्रभाकर के द्वारा इस कार्यक्रम को क्रियान्वयन करते हुए बताया क्या कल 22 योजना के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के टोले में जानकारी देना है। यह कार्यक्रम 14 अप्रैल से जुलाई माह तक कार्यक्रम चलाया जाएगा इन दोनों पदाधिकारी ने यह भी बताया कि कल पूरे प्रखंड में 97 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति के गांव में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा 22 योजनाओं के तहत

1 सार्वजनिक वितरण प्रणाली से अच्छा दान एवं राशन कार्ड से संबंधित जानकारी 2 उजाला योजना से संबंधित जानकारी। , औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला से संबंधित जानकारी , आंगनवाड़ी में बच्चों को दाखिला से संबंधित , कुशल युवा प्रोग्राम कौशल विकास कार्यक्रम , मुख्यमंत्री निश्चित स्वयं सहायता समूह योजना से संबंधित जानकारी, ए-श्रम कार्ड कल्याण बोर्ड में निबंध श्रमिक कार्ड , आयुष्मान भारत कार्ड एवं स्वास्थ्य कार्ड एवं हेल्थ कैंप , प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित , भूमि बंदोबस्ती , सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जानकारी , बुनियादी केंद्र से संबंधित योजनाओं जैसे चश्मा वितरण तीन पहिया साइकिल , नल जल योजना से संबंधित जानकारी , मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना , मनरेगा द्वारा जॉब कार्ड से संबंधित जानकारी , प्रधानमंत्री जन धन योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से संबंधित जानकारी , बिजली कनेक्शन से संबंधित जानकारी, जीव का समूह शब जीव को पार्जन योजना से संबंधित जानकारी , ग्रामीण कार्य विभाग अनुसूचित जाति टोला में मुख्यमंत्री ओला संपर्क योजना से संबंधित , स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ अभियान सामुदायिक शौचालय व्यक्तिगत शौचालय से संबंधित तमाम इन 22 योजनाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के गांव में इन तमाम 22 प्रकार की योजनाओं से यह परिवार लाभान्वित है कि नहीं इसका भी जांच प्रतिवेदन जिले के बढ़िया पदाधिकारी को समर्पित किया जाना है ताकि यह प्रतिवेदन सरकार तक पहुंचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here