




अनोखा ताजा मामला। रिश्तों की बुनियाद ताश की पत्तो की तरह गिरती जा रही है। ऐसे में ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के डहरपुर कस्बे की है। जहां ममता नाम की महिला अपने समधी शैलेंद्र के साथ 11 अप्रैल को घर छोड़कर चली गई थी। अब शनिवार को वह अचानक दातागंज कोतवाली पहुंची और पति सुनील कुमार पर शराब पीकर मारपीट करने, शक करने और मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाई है। ममता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही सुनील आए दिन शराब के नशे में उसे मारता था। 15 साल की उम्र में जबरन हुई इस शादी को उसके पिता और भाई भी मंजूर नहीं थे, क्योंकि सुनील पहले से शादीशुदा था और शराबी था। 11 अप्रैल को सुनील ने गांव में कहा कि मैं समधी का साथ देती हूं, वह मुझे सबक सिखाएगा, डर के कारण मैं बच्चों को लेकर अपने मुंहबोले भाई के पास बदायूं आ गई। वहीं ममता के बेटे सचिन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी मां ममता और समधी शैलेंद्र एक ही कमरे में रहते हैं। हालांकि ममता और शैलेंद्र ने इन आरोपों को झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया है।