



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। बांका के एक डी एम अजीत कुमार शनिवार को दिन के लगभग 4:00 बजे अंचल कार्यालय फुल्लीडुमर पहुंचे और अंचल कार्यालय के भौतिक सत्यापन किया गया इस दौरान एडीएम बांका के द्वारा दाखिल खड़ी से संबंधित लंबित योजनाओं की निरीक्षण किया गया। परिमार्जन प्लस के संबंध में संचिकाओं का अवलोकन किया गया एवं परिमार्जन में कमी और समय सीमा के अंतर्गत संपादन करने का निर्देश दिया गया। किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को पंजीकरण फार्मर रजिस्ट्री के रूप में कितने किसानों का पंजीकरण किया गया इसकी जानकारी ली गई इसके साथ ही अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी की। कमी की पूर्ति करने के सवाल पर ए डी एम अजीत कुमार द्वारा बताया गया कि इसके भरपाई शीघ्र की जाएगी वही केसर हॉट परिसर एवं मुख्य सड़क पर अतिक्रमण मुक्त करने के सवाल पर ए डी एम अजीत कुमार के द्वारा अंचल अधिकारी मनोज कुमार को निर्देश देते हुए कहा गया कि खेसर सरकारी है एवं मुख्य सड़क किनारे जिन व्यापारियों या अन्य जिन व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। उन्हें शीघ्र नोटिस का मिला कराया जाए एवं सरकारी अंचल अमीन के माध्यम से माफी करते हुए एक सप्ताह के अंतर्गत इस पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। वही अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कुछ कमी पाए जाने पर मनोज कुमार अंचल अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए ए डी एम अजीत कुमार ने शीघ्र ही अन्य खामियों को को पूरा करने को कहां गया।










