




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। प्रखंड के अंतर्गत लगातार चल रही इन्टर स्तरीय दो केंद्र पर परीक्षा उच्य विधालय खेसर एवं उच्य विधालय बालादेव ईटहरी फुल्लीडुमर में सोमवार को +2 उच्य विधालय खेसर में उर्दू परीक्षा में कुल 32 में से सभी उपस्थित थे। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में भी साईकोलोजी के परीक्षा में कुल 18 में से 18 छात्रा उपस्थित थी। केंद्राधीक्षक हरिद्वार प्रसाद सिंह के द्वारा बताया गया है।
वहीं +2 उच्य विधालय बालादेव ईटहरी फुल्लीडुमर के प्राचार्य धर्मेन्द्र कुमार एवं सहायक ब्रजेश कुमार के द्वारा बताया गया की प्रथम पाली की परीक्षा उर्दू/ संस्कृति में कुल 48 में से 48 छात्र उपस्थित बताया गया है। वहीं द्वितीय पाली की साईकोलोजी की परीक्षा में कुल 33 में से 32 छात्र उपस्थित हुए। जब की एक छात्र के बारे में अनुपस्थित बताया गया है। गस्ती दंडाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार एवं अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों केंद्र पर कदाचार मुक्त एवं शांति माहौल में परीक्षा हो रही है।