वन विभाग में हो रहे घंटियां कार्य की शिकायत पर वन संरक्षण पदाधिकारी कार्य स्थल का किया निरीक्षण, दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश।

0
254



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। प्रखंड क्षेत्र में भितिया बिट अंतर्गत फुल्लीडुमर बांध से जबावहियार एवं माता थाना मंदिर से बेलवातरी गांव तक बनाए जा रहे। वन क्षेत्र सड़क मार्ग को सोमवार को वन संरक्षक पदाधिकारी बांका अमरेश कुमार के द्वारा कार्य स्थल पर पहुंच कर कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान घटिया कार्य को देख पदाधिकारी बिफर पड़े इस दौरान कार्य स्थल पर मौजूद वन सिपाही को गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया।

वहीं उपस्थित पदाधिकारी को ग्रामीणों द्वारा दो जगहों पर पुलीया भी बनवाने की मांग की गयी। इस संबंध में पदाधिकारी ने जिला वन पदाधिकारी से बात करते हुए पलीता की समस्या का निदान निकलने की भी बात कही गयी है। इस दौरान ग्रामीणों की बातों को सुनते हुए हर समस्या का निदान करने की बात कही गयी है। इस मौके पर वनसमिती अध्यक्ष बादल कुमार , धनेश्वर तांती, अशोक राय, अशोक यादव, मुकेश यादव, अरुण साह, नकुल राय, दिनेश यादव फनटुस कुमार राय आदि गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here