वाल्मीकिनगर विधायक ने नवनिर्मित इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का किया औचक निरीक्षण।

0
760

बगहा/वाल्मीकिनगर। प0 चंपारण के वाल्मीकिनगर में हो रहे कन्वेंशन सेंटर के निर्माण में उस समय भ्रष्टाचार उजागर हो गया, जब वाल्मीकिनगर स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने निर्माण में लगाए जा रहे एक नंबर सीमेंट ईट के जगह पर मिट्टी युक्त ईट का उपयोग होते हुए देखकर भड़क गए और कन्वेंशन सेंटर निर्माण में लगाए गए अभियंताओं एवं साइड इंचार्ज को पूरी तरह क्लास ली। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि मैं इसका रिपोर्ट विजिलेंस में दूंगा और मुख्यमंत्री के पास इसका वीडियो और फोटो लिखित के साथ भेजूंगा। बता दें कि 120 करोड़ की लागत से बन रहे कन्वेंशन सेंटर का काम लगभग 6 महीने से जारी है। निरीक्षण के दौरान विधायक ने जब सीमेंट ईट को उठाकर पटका तो ईट के दो टुकड़े हो गए, जिसको देखते ही वहां पहुंचे लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक द्वारा कन्वेंशन सेंटर के प्रत्येक भाग में जाकर वहां बरती जा रही अनियमितता पर घोर आपत्ति जताते हुए इसकी जांच कराने का भी सरकार से आग्रह करेंगे। लगभग 2 घंटे से ज्यादा चले हाई प्रोफाइल ड्रामे के बीच विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के द्वारा सीधे तौर पर निर्माण कार्य में लगाए गए कर्मियों को यह चेतावनी दी गई कि वाल्मीकिनगर के सुंदरता में चार चांद लगाने वाले निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाचार प्रेषण तक विधायक एवं उनके सहयोगियों के द्वारा निर्माण में शामिल अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं का आने का इंतजार किया जा रहा था। बता दें कि भवन निर्माण विभाग के द्वारा कराए जा रहे कन्वेंशन सेंटर में 102 कमरे बनाने हैं। जिसकी लागत 120 करोड़ है और 10 परसेंट उसमें कटौती है। बता दे कि सरकारी कार्यो में जिस तरह से मिलावटी व अनियमितता सामने आ रही है विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि अभियंता पर जांच के बाद कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here