मझौलिया के उपप्रमुख के पिता के निधन पर शोक की लहर, श्रद्धांजलि देने वालो का लगा तांता।

0
813

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड के उप प्रमुख नरेश यादव के पिता खेदन यादव के निधन पर बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग एनएच 727 स्थित नान्होसती चौक के समीप स्थित आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में प्रखंड के तमाम शिक्षाविद व बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने स्वर्गीय खेदन यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। और उनके निधन पर लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उप प्रमुख नरेश यादव के पिता समाजसेवी और मिलनसार व्यक्ति थे।उनके आकस्मिक निधन से उनके परिवार में अपूरणीय क्षति हुई है।

परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि महान पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर मोक्ष, अमरत्व एवं शोक संतप्त परिवार को इस अपार क्षति को सहन करने का धैर्य शक्ति प्रदान करें। आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख पति मंटू कुशवाहा, मझौलिया के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर साबिर अली, मलय विश्वास, संतोष यादव, सुनैना देवी, खुसरो प्रबीन, प्रमिला देवी, प्रमोद राम, राम्प्रभा देवी, कौशल्या देवी, मुहम्मद हसन,सनोज कुमार, विनय कुमार, नारायण यादव, शिवशंकर यादव, प्रभु यादव, हरिलाल यादव, बिपिन साह, रिंकू श्रीवास्तव, राजू सहनी, लालू यादव, सिपाही यादव, अनुज कुमार सिंह, ताराचंद यादव, जगत नारायण निषाद, मुखिया पति अरुण यादव, मनीष यादव, अक्षय यादव, मनबोध यादव, ज्वाला यादव, लड्डू कुमार , जे .पी यादव, राजेश कुशवाहा, मुस्लिम जमाल शाश्त्री, अनिल कुमार शर्मा, राजू शर्मा, मुन्ना खान, पपिण्दर यादव, गुलशन यादव, आदि ने पुष्प अर्पित करते हुए शोक संवेदना ब्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here