बगहा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाए जाने के वावजूद भी क्षेत्र में अवैध जांच घर संचालन का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा।अवैध जांच घर संचालक बड़े ही आराम से स्वास्थ्य विभाग की आंखों में धूल झोंकर भोले भाले मरीजों को अपनी जाल में बहला फुसलाकर जांच के नाम पर अवैध उगाही कर रहे हैं।इसी क्रम में पतिलार एपीएचसी अंतर्गत परसौनी में तकरीबन आधा दर्जन की संख्या में अवैध जांच घर का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है।जिसकी भनक स्वास्थ्य विभाग को होते हुए भी इन फर्जी जांच घर संचालकों के विरुद्ध कोई कार्यवाइ नही।जिससे अवैध संचालकों की चांदी कट रही है।मिली जानकारी के मुताबिक परसौनी में तकरीबन आधा दर्जन के आस पास अवैध जांच घर संचालित हो रहा है,जिसपर स्वास्थ्य विभाग को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।