प्रखंड भवन निर्माण को लेकर सहायक अभियंता ने अंचल अमीन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ स्थल का किया निरीक्षण।

0
140

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

जमीन के अभाव में प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण को लेकर लगा ग्रहण

बिहार/बाँका। फूललीडुमर प्रखंड भवन निर्माण को लेकर फूली डूमर थाना भवन के सेट रोड किनारे उत्तर तरफ कौशल भवन निर्माण के निकट बिहार सरकार के जमीन पर भवन निर्माण की लगातार चर्चा हो रही है। इसके साथ ही जिलाधिकारी बांका अंशुल कुमार के आदेश के आलोक में भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता धीरज कुमार द्वारा स्वयं स्थल निरीक्षण करने 8 दिसंबर 2024 रविवार को फूली डोमार पहुंचे साथ ही अंचल अमीन अजीत कुमार ने समक्ष सरकारी जमीन की माफी करते हुए जमीन को चिन्हित कर दिया गया। साथ ही सती रायटी जमीन के संबंध में भी सहायक अभियंता को भगत कराया जानकारी होगी प्रखंड भवन निर्माण को लेकर ढाई एकड़ जमीन की जरूरत पड़ रही है। जो वर्तमान में सरकारी जमीन पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं है। जिलाधिकारी बांका अंशुल कुमार के द्वारा भवन निर्माण विभाग से संबंधित जांच प्रतिवेदन की मांग की गई है जबकि वर्तमान में ढाई एकड़ जमीन नहीं रहने के कारण भवन का कार्य अधर में लटका हुआ है वर्तमान स्थिति में मापी करने के दौरान आधा जमीन ही प्राप्त होता नजर आ रहा है शेष जमीन के लिए रैयती जमीन को विना अधिग्रहन किये प्रखंड भवन का निर्माण संभव नहीं हो पाया जा सकता है। मालुम हो की प्रखंड स्थापना के 28 वर्ष बित जाने के बाबजूद भी फुल्लीडुमर को अपना भवन कार्यालय नहीं मिल पाया है। वर्तमान में+ 2 उच्य विधालय बालादेव ईटहरी फुल्लीडुमर के जमीन पर अमवेदकर भवन कि निर्माण कराते हुए प्रखंड कार्यालय का कार्य चल रहा है। प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण को लेकर इस स्थलको कयी पदाधिकारी के मौजुदगी में जमीन की सिमानकन भी की गयी है। बाबजूद अभी तक 28 वर्ष बित जाने के बाद भी फुल्लीडुमर भवन निर्माण का कार्य अधर में लटकी हुई है इस मोटे पर निरीक्षण के दौरान के दौरान कयी जनप्रतिनिधि भी मौजुद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here