मारपीट के दौरान प्राथमिक की दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण नहीं करने पर आवेदक के परिजनों में नाराजगी।

0
166

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट

बिहार/बाँका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य गिरी गांव में कुछ बातों को लेकर आपसी विवाद जोरो पर हो गई विवाद बढ़ने के कारण दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई मारपीट के दौरान एक पक्ष के दो व्यक्तियों को एक दर्जन विपक्षों द्वारा लोहे का रोड एवं लोहे के कुल्हाड़ी से हमला करते हुए बुरी तरह जख्मी कर दिया जख्मी के हालात में परिजन खेसर थाना पहुंचे जहां जख्मी के पत्नी रिंकू कुमारी द्वारा लिखित आवेदन देते हुए 11 लोगों को नाम जग अभियुक्त बनाया गया है नाम जड़ अभियुक्तों में कृष्ण मोहन कुमार राम लखन यादव मिथिलेश कुमार यादव आनंदी यादव अमरेश यादव देवांशु यादव इंद्रदेव यादव अशोक यादव विमली देवी काजल देवी भूदेव यादव को अभियुक्त बनाया गया है जख्मी दिनेश यादव एवं मुरारी यादव का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूललीडुमर कराया गया था चिकित्सकों द्वारा जख्मी की हालत बुरी देखते हुए बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया था इस संबंध में जख्मी के परिजनों द्वारा एवं जख्मी दिनेश यादव एवं मुरारी यादव द्वारा बताया गया कि प्राथमिक की के बाद से एक भी दिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है एवं नाम जड़ अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं की जा रही है वही इस संबंध में खेसर थाना अध्यक्ष बालवीर विलक्षण से जानकारी लेने पर बताया कि 26 दिसंबर 2024 को प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है प्राथमिक की दर्द के बाद ही कई बार अभियुक्त गणों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की गई लेकिन सभी अभियुक्त प्राथमिक की के बाद से ही घर छोड़कर फरार चल रहा है थाना अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्राथमिक्की के नाम जड़ अभियुक्त बच नहीं पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here