




बगहा/चौतरवा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बिभिन्न चौक चौराहों पर अवैध रूप से ऑटो संचालित किया जा रहा है। लेकिन प्रसाशन सिर्फ बाइक के कागजात व लाइसेंस के पीछे पड़ी हुई है लेकिन ऑटो चालक सवारी बैठकर बिना लाइसेंस बिना रजिस्ट्रेशन नंबर बिना इन्सुरेंस के सड़को पर सवारी लेकर दौड़ती नजर आ रही है। बिना रोक टोक के सवारियों के जान जोखिम में डाल कर प्रसाशन को खुली चुनौती दें रहे है। बता दे कि चौतरवा चौक पर आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे एम्बुलेंस सहित अन्य गाड़ियों के परिचालन में चालको को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही अपना नाम छुपाते हुए मीडिया से बताया कि आये दिन बाइक चालको का चालान काटा जा रहा है, लेकिन सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रही सवारियों के जान जोखिम में डाल कर बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर व ड्राइविंग लाइसेंस के ऑटो चालको के कागजात की जांच नही करना निंदनीय है। बता दें कि आये दिन चौतरवा चौक पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसका मुख्य कारण ऑटो चालक ही है। जो बिना कागजात के सड़को पर दौड़ रहे है। लेकिन प्रसाशन को बाइक की चालान काटने से फुर्सत ही नही मिलती है। गन्ना लदी ट्रैक्टर, ट्रक, बैलगाड़ी का लगातार आना जाना लगा रहता है जिससे चौतरवा चौक पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।