जौकटिया में आग का तांडव , चंद मिनटों में 5 घर जलकर राख, गांव तक नहीं पहुंच पाई अग्निशमन की गाड़ी।

0
628

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के जौकटिया वार्ड नंबर 11 स्थित छोटा मलाही टोला में अचानक आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गए। उक्त जानकारी समिति सदस्य अरविंद कुमार ने दी उन्होंने बताया कि अगलगी कांड में लाखो की संपत्ति जलने का अनुमान है। ग्रामीणों के अथक प्रयास और सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।

अग्नि पीड़ित अशोक सहनी, संतोष सहनी, लोरिक सहनी, नागेंद्र सहनी एवं पप्पू सहनी ने बताया कि आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखे चंद मिनट में सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया इस अग्निकांड में नगद रुपया समेत अनाज,किराना दुकान, फर्नीचर , वस्त्र जेवर , आवश्यक कागजात आदि सब जलकर राख हो गए। अगलगी की घटना देखकर गांव में भगदड़ मच गई लोग अपनी जान बचाने के लिए लोग खेतों में भागने लगे। वहीं इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। घटना के संदर्भ में राजीव रंजन ने बताया कि जाँच कर क्षति का आकलन कराते हुए अग्नि पीड़ितों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here