सैकड़ों समर्थकों के साथ पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार नुतनदेव राव ने किया जनसम्पर्क

0
379

बगहा/-चौतरवा। बगहा एक प्रखण्ड से है जहां पांचवे चरण के लिए होगा 3 दिसम्बर को पैक्स अध्यक्ष का चुनाव,इस दौरान प्रखण्ड के 18 पंचायतों में पैक्स चुनाव सम्पन्न कराई जाएगी।इसी क्रम में पैक्स उम्मीदवारों ने भी अपना जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है।जहां सोमवार की सुबह चंदरपुर रतवल पंचायत के मुखिया नितेश राव के नेतृत्व में पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार नुतनदेव राव के साथ जनसम्पर्क अभियान चलाया गया है।इस दौरान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ घर घर जाकर जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील किया है।

वही मौके पर उपस्थित पूर्व पैक्स अध्यक्ष आनंद देव राव,बीडीसी लक्ष्मण यादव तथा समाजसेवी वृजभान श्रीवास्तव ने भी जनता से पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार नुतनदेव देव के पक्ष में वोट करने की अपील किया है।इधर पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक यादव तथा पूर्व सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंदर यादव ने भी पंचायत के लोगों से पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार नुतनदेव राव को समर्थन करने की जनता से अपील किया है।बता दें कि चंदरपुर रतवल पंचायत से लगातार तीन बार पैक्स अध्यक्ष रहे आनंद देव राव ने अस्वस्थ होने के कारण अब अपने पुत्र नुतनदेव राव को पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here