




बगहा/चौतरवा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र में पैक्स चुनाव के मद्देनजर लगुनाहा गांव में की गई छापेमारी में तीन लोगो को पुलिस ने शनिवार की संध्या गिरफ्तार करते हुए रविवार को जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक लगुनाहा गांव में पैक्स अध्यक्ष के चुनाव में शराब पार्टी करने की सूचना चौतरवा थाना की पुलिस को मिली सूचना मिलते ही फौरन प्रदीप कुमार के राइस मिल में पहुँची पुलिस ने 1 बोतल अंगेजी शराब जिसकी कुल मात्रा 750 एमएल को जप्त करते हुए मौके से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चौतरवा थाना क्षेत्र के लगुनाहा गांव में शनिवार की संध्या गुप्त सूचना मिली कि शराब पार्टी होने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी के दौरान शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिसमे लगुनाहा गांव निवासी प्रदीप कुमार, चंदन कुमार व रंजीत कुमार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कांड संख्या दर्ज करते हुए रविवार की सुबह जेल भेज दिया गया है।