बिहार/खगड़िया। आये दिन पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले को लेकर सरकार, तथा प्रसाशन अपनी चुप्पी साधे हुई है। बता दे कि अखिल भारतीय मिशन पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संरक्षक संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव एवं महासचिव चंद्रहास यादव ने सिवान जिले के महाराजगंज के हिंदुस्तान के पत्रकार राजेश अनल को अज्ञात अपराधी द्वारा जान से मारने की नियत से गोली मारने की घटना को घोर निंदा किया है तथा अपराधियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, पत्रकार के परिजन को सुरक्षा देने, बेहतर इलाज की व्यवस्था करने हेतु आर्थिक मदद करने, देश में हो रहे पत्रकारों पर जानलेवा हमला हत्या की घटनाओं पर रोक लगाने, पत्रकारों को सुरक्षा हेतु पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने आदि की मांग मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, डीजीपी, सिवान जिला अधिकारी, एसपी से किया है। श्री यादव ने कहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला घोर निंदनीय एवं कायराना हमला है। बिहार सहित पूरे देश में विधि व्यवस्था चरमरा गई है। आम जनों सहित पत्रकारों की निरंतर हत्या हो रही है। अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम दे रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधियों पर जल्द अंकुश लगे, अन्यथा मिशन पत्रकार संघ आंदोलन करने को विवश होंगे।