बगहा/चौतरवा। चौतरवा थाना की पुलिस ने रविवार की देर रात देशी कट्टा के साथ एक युवक को रंगे हाथों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक देशी कट्टा लेकर गांव में घूम रहा था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने चौतरवा थाना की पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक को देशी कट्टा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार करते हुए थाना लाये। पूछताछ के बाद एफआईआर दर्ज करते आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई है। जानकारी देते हुए चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि सूचना के आलोक में कार्यवाही करते हुए देशी कट्टा के साथ चौतरवा थाना क्षेत्र के बरिअरवा पटखौली निवासी आनंद कुमार राव उर्फ गोलु राव को गिरफ्तार किया गया है। उक्त संबंध में प्रथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।